शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा की उपस्थिति में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक रायफल क्लब जनपद गाजीपुर में आहूत की गयी थी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), संयुक्त निदेशक अभियोजन जनपद गाजीपुर, जिला शासकीय अधिवक्ता जनपद गाजीपुर, शासकीय अधिवक्ता संवर्ग तथा अभियोजन संवर्ग के अभियोजन अधिकारीगण मौजूद रहें। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में मौजूद अभियोजकगण को प्रभावी पैरवी करते हुए अधिक से अधिक आपराधिक वादों में अभियुक्तगण को सजा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट जनपद गाजीपुर द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), संयुक्त निदेशक अभियोजन तथा जिला शासकीय अधिवक्ता जनपद गाजीपुर की एक कमेटी बनाकर अभियोजन कार्यों की प्रगति हेतु साप्ताहिक समीक्षा किये जाने हेतु आदेशित किया गया। गंभीर प्रकरणों एवं महिला संबंधी अपराधों में विशेष पैरवी करते हुए यथा शीघ्र दोषियों को दण्डित कराने का भी निर्देश जिला मजिस्ट्रेट जनपद गाजीपुर द्वारा उपस्थित अभियोजकगण को दिया गया। अन्त में जिला मजिस्ट्रेट जनपद गाजीपुर द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में मा0 न्यायालय में उपस्थित आए वादकारियों एवं गवाहों की गवाही अंकित करायी जाये
अभियोजन कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग के निर्देश, डीएम ने दी सख्त हिदायतें
जुलाई 17, 2025
0
Tags