देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार की देर सायं बाढ़ संभावित क्षेत्र धर्मपुर विशुनपुर के बिंदटोलिया व कुंवरपुरवा में कटाव निरोधक व हाहा नाला रिंग बांध पर निर्मित स्लोप पिचिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेताया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग के अधिकारियों से कटाव निरोधक व रिंग रोड निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति के सम्बंध में विस्तार से जानकारी हासिल किया। निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग पू्र्ण किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।उन्होंने कहा कि कटान रोधी और रिंग बांध स्लोप पिचिंग कार्य से संभावित बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार की इस व्यवस्था से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। मंत्री ने बाढ़ क्षेत्र के लोगों से कहा कि सूबे की सरकार बाढ़-कटाव जैसी आपदाओं से बचाव के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर कार्य के जरिए बाढ़ व कटान से बचाव के लिए लोगों की सुविधा के प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की बारीकी से जांच करने के साथ विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री से बाढ़ क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ के दौरान घाघरा नदी से होने वाली तबाही को लेकर अपनी पीड़ा सुनाया। मंत्री ने उन्हें बाढ़ व कटान से बचाव के लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दिया। वहीं जल संचयन और भूजल संरक्षण को लेकर 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाए जाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से भरत भैया,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह (शुभम),अभिषेक सिंह,राधेश्याम सिंह,मधुबन के मंडल उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय,उपाध्यक्ष अजय मल्ल, आलोक मल्ल,व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्लू ठठेरा,मुन्ना सिंह आदि समेत एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल,सीओ अभय कुमार सिंह और विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।