देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रोडवेज बस से सफर करने के दौरान गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति के बैग से लाखों रूपए के आभूषण चोरी किए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित ने सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे किनारे स्थित एक ढाबा पर बीते 24 जून को यात्रियों के जलपान के लिए बस रूकने के बाद घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है। स्थानीय पुलिस ने न्याय न मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
गाजीपुर निवासी सुदीप गुप्ता शक्तिनगर क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट विद्यालय में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद सुदीप अपने परिवार के साथ वाराणसी डीपो से शक्तिनगर रोडवेज बस से जा रहे थे। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित एक ढाबा पर यात्रियों के जलपान के लिए बस रूकी। आरोप है कि उसी दौरान उनके बैग से लाखों रूपए के आभूषण चोरी कर लिए गए। शक्तिनगर स्थित कमरा
पर पहुंचे के बाद घटना की जानकारी हुई। बाद वे सुकृत पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद उक्त ढ़ाबा पर लगे सीसीटीबी कैमरों के फूटेज देखने पहुंचे तो ढ़ाबा संचालक ने बहानेबाजी करते हुए फूटेज दिखाने से साफ मना कर दिया। अंत में थकहार कर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।