देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल जिला कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं की रविवार को हुई मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया। चतरा विकास खंड के भिक्खमपुर गांव से आए किसान सौरभ सिंह ने बताया कि उनका ग्राम पंचायत चकबंदी के लिए चयनित है, बावजूद इसके चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी न किये जाने से गांव के किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय लोक दल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शांति वर्मा ने बताया कि मानकों को ताक पर रखकर स्टोन कशर प्लांटों के संचालन से ओबरा क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है और क्षेत्रीय लोग तमाम गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। चतरा क्षेत्र से आए किसानों ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य ठप पड़े है। नहरों का पानी क्षेत्र में विवाद का कारण बनता जा रहा है। रामगढ़ से आए किसान ओमप्रकाश ने बताया कि रामगढ़ स्थित उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जबकि भूमि विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। चतरा विकास खंड के विक्रमपुर गांव से आए किसान मूरली चौहान ने बताया कि सड़क खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। चरकोनवा निवासी बृजमोहन मौर्या ने स्कूल तक सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया। पवर निवासी ने कहा कि उनके गांव में हाई मार्क लाइट लगाने में मानकों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा तमाम लोगों ने भी समस्याएं बतायी। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि समस्त समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।