आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। स्थानीय दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता एवं विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा करने वाले प्रशान्त उपाध्याय को नयी जिम्मेदारी मिल गयी। यह जिम्मेदारी संयुक्त अधिवक्ता महासंघ द्वारा युवा जिलाध्यक्ष के रूप में दी गयी जिसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनाथ पाठक एडवोकेट ने स्वयं किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि बार एसोसिएशन जौनपुर के कर्मठ एवं जुझारू अधिवक्ता श्री उपाध्याय को संगठन के प्रति निष्ठा एवं लगन को ध्यान में रखते हुये प्रान्तीय अध्यक्ष शरदेन्दु चतुर्वेदी के प्रस्ताव एवं प्रान्तीय महामंत्री महेन्द्र प्रसाद शर्मा की संस्तुति पर महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गयी। वहीं इसकी जानकारी होने पर जनपद के तमाम अधिवक्ताओं ने प्रशान्त उपाध्याय को बधाई देते हुये महासंघ हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।
उधर नवचयनित युवा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि निष्पक्ष रूप से पूर्ण निष्ठा, लगन एवं समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। साथ ही अधिवक्ता हितों सहित संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण सहयोग भी प्रदान करूंगा। शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करके महासंघ हाईकमान को अवगत भी करा दिया जायेगा।