आमिर, देवल ब्यूरो ,चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम नयी मण्डी पुलिस चौकी के समीप 100 मीटर दूरी पर चुनी चोकर की दुकान में बीती रात चोर सेंध लगाकर 40 हजार रूपये निकाल लिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुनीपुर निवासी राजेन्द्र यादव की पशुचारे की दुकान है। बीती शाम दुकान बन्द करके अपने घर चले गये। सुबह जब दुकान खोले तो पीछे की सेंध लगायी गयी दिवाल खुली देख दंग रह गये। वहीं दुकान के अन्दर रखी पेटी में रखे 40 हजार रुपये चोरों ने निकाल लिया। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखे सभी सामान सुरक्षित हैं। केवल गल्ले की पेटी में रखे 40 हजार रूपये चोर ले गये। दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस जांच—पड़ताल में जुट गयी है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव ने बताया कि जांच की जा रही है।