शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। सदर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राइन्डर डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगो को जोडकर दोस्ती करने व अश्लील वीडियो बनाकर उनको गुमराह करके डरा-धमकाकर अवैध पैसों की वसूली करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी नोनहरा,जनपद गाजीपुर हाल पता रजदेपुर तेलपुरवा थाना कोतवाली, जिला-गाजीपुर को नौकरी दिलाने के नाम पर एक एप्प से जोड़ना तथा अपने जाल में फंसाना तथा नौकरी की बात को लेकर अभियुक्त कुणाल पाण्डेय अपने घर मुहल्ला नियाजी थाना कोतवाली गाजीपुर बुलाकर मार पीटकर दूसरे लड़के से फिजिकल रिलेशन बनाने हेतु कहना तथा मना करने पर मारना पीटना व वीडियो बनाना व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10000 रूपये मांगना तथा वादी द्वारा अपने दोस्त अश्विनी को फोन कर अभियुक्त कुणाल के एकाउण्ट में 5000 रूपये ट्रांसफर कराने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/2025 धारा 115(2), 308(5), 318(2), 351(3) बीएनएस बनाम 1. कुणाल पाण्डेय 29 वर्ष पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी नियाजी थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली द्वारा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त कुणाल पाण्डेय उपरोक्त को फुल्लनपुर क्रासिंग के पास से दिनांक 09.07.2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं सौरभ कश्यप निवासी मियापुरा थाना कोतवाली गाजीपुर व अन्य साथियों के साथ मिल कर अपने तथा अपने साथियों के मोबाइल में ग्राइन्डर डेटिंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसके खोलने पर आस पास के लोगों से दोस्ती कर उनको धोखा देकर उनसे जुड़ जाता हूं तथा बाद में उनको बुलाकर हमलोग उन्हें अश्लील वीडियो बनाकर उनको गुमराह करके डरा-धमकाकर अवैध पैसो की वसूली करते हैं। साहब मैने रामप्रसाद गुप्ता निवासी रजदेपुर तेलपुरवा,गाजीपुर को भी इसी ऐप के माध्यम से जोड़ा था और उनको भी अपने घर पर बुलाकर डरा धमका कर वीडियो बनाया तथा पैसे की मांग किया तो रामप्रसाद ने अपने दोस्त से मेरे खाते में 5000/- रुपया भेजवाया। इसी तरह हम अपने साथियों के साथ अन्य लोगों को इसी एप के माध्यम से उन्हें जाल में फंसाकर अच्छी कमाई करते हैं और अपना खर्च चलाते हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ग्राइन्डर डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर अवैध पैसों की वसूली करने वाला अपराधी कुणाल पांडेय गिरफ्तार
जुलाई 09, 2025
0
Tags