शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जगरनाथ राम पुत्र विक्रमा राम निवासी चक-जाफर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया और धमकी देने लगा। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 497/2025 धारा 137(2),351(2) बीएनएस बनाम मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज पुत्र सुभाष राम निवासी चकजाफऱ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया था। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त की दौराने विवेचना अपह्रता की बरामदगी कर लंका बस स्टैण्ड के पास से दिनांक 09.07.2025 को अभियुक्त मिथिलेश कुमार उर्फ सूरज पुत्र सुभाष राम निवासी चकजाफऱ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्त मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।