कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अकबरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बरौरा कल्याणपुर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां बीते छः महीनों से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ पड़ा है, जिसकी वजह से गांव के करीब 35 घरों की बिजली केवल 16 केवी के अस्थायी ट्रांसफॉर्मर से चल रही है। कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर से लोड अधिक होने के कारण रोजाना तार जल जा रहा है कम वोल्टेज और बिजली की आवाजाही आम बात हो गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मंगल मणि तिवारी ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में शीघ्र नया 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगवाया जाए ताकि ग्रामीणों को बिजली की मूलभूत सुविधा मिल सके।
मंगल मणि तिवारी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।