कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।1 जुलाई 2025, मंगलवार को विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनटीपीसी टांडा, अम्बेडकर नगर में ग्रीष्मावकाश के उपरांत भैया-बहनों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।
विद्यालय की आचार्या बहनों द्वारा भैया बहनों का पारंपरिक तरीके से रोली-चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रंजना त्रिपाठी, मोनिका श्रीवास्तव , शैलजा वर्मा , रीना सिंह एवं शिप्रा वर्मा जी उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आग्रह किया और प्रतिदिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्यगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।