कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । एक प्रेरणादायी क्षण तब देखने को मिला जब नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य,आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम,एवं वरिष्ठ समाजसेवी सदानंद गुप्ता ने आलापुर के नव नियुक्त क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल को पुष्प-पौधा भेंट कर हृदय से स्वागत और सम्मान किया...!!
यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं,बल्कि उस जिम्मेदारी और संवेदनशील दायित्व को था,जिसे क्षेत्राधिकारी निभा रहे हैं..!!
इस अवसर पर क्षेत्र में चल रहे समाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर विचार-विमर्श हुआ...
पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा,महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सार्थक संवाद हुआ क्षेत्राधिकारी ने न केवल कार्यों की सराहना की,बल्कि भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया..!!
इस मिलन और संवाद से यह संदेश जाता है,कि जब समाजसेवी और प्रशासन एक मंच पर आते हैं,तो बदलाव की राह आसान और सशक्त हो जाती है...
यह क्षण एक सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक है..!!