देवल संवाददाता,मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त तहसीलों के अमीनवार लंबित आरसी की वसूली के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा आरसी की वसूली के संबंध में तहसीलवार वसूली की प्रगति के संबंध में समस्त अमीनो से जानकारी ली। समीक्षा के दौरान 1 अप्रैल से 30 मई तक मोहम्मदाबाद गोहाना में 7.99 प्रतिशत,मधुबन में 6.7 प्रतिशत,मऊनाथ भंजन में 5.94 प्रतिशत एवं घोसी में 0.95% की आरसी की वसूली पाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा घोसी में सबसे कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को वसूली के कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तहसील के समस्त अमीनो के पास लंबित पांच बड़ी आरसी के बारे में जानकारी रखने के भी निर्देश दिए तथा प्रत्येक 15 दिन पर उसकी समीक्षा करते हुए वसूली के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश तहसीलदार घोसी को दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों में कार्यरत अमीनवार आरसी की वसूली की समीक्षा की एवं जिन अमीनो के पास आरसी की वसूली खराब पाई गई उनको लगनतापूर्वक कार्य करते हुए वसूली के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इसके अलावा उन्होंने समस्त अमीनो को सख्त निर्देश दिए की सभी अमीन अपने पास कितनी आरसी पेंडिंग है की जानकारी अवश्य रखें तथा समय के अंतर्गत वसूली का कार्य पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित अमीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान समस्त तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित संग्रह अमीन उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अमीनवार लंबित आर.सी.की वसूली के संबंध में बैठक संपन्न
जुलाई 03, 2025
0
Tags