देवल संवाददाता,मऊ। प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के साथ-साथ बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भी वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल और कॉलेज के निदेशक डॉ. मनीष राय ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर, डॉ. राय ने सभी चिकित्सकों और सहयोगी स्टाफ के साथ केक काटकर उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया।कार्यक्रम के दौरान, निदेशक डॉ. मनीष राय ने सभी उपस्थित डॉक्टर्स को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में,डॉ. राय ने चिकित्सकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "डॉक्टर्स समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक हैं। वे बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं,कई बार अपने व्यक्तिगत जीवन की परवाह किए बिना। उनका यह त्याग और समर्पण ही उन्हें समाज में 'दूसरे भगवान' का दर्जा दिलाता है।"डॉ. राय ने आगे कहा, "प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर और बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। हमारे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत और लगन ही हमें यह सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाती है। आज के इस विशेष दिन पर, मैं उन सभी को नमन करता हूँ जो हर दिन अनगिनत जिंदगियों को बचाने और उन्हें बेहतर बनाने का काम करते हैं।"उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि स्वास्थ्य सेवा केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति भी शामिल है। डॉ. राय ने उम्मीद जताई कि डॉक्टर्स इसी लगन और मानवतावादी दृष्टिकोण के साथ भविष्य में भी समाज की सेवा करते रहेंगे।