देवल संवाददाता,रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के ऑन द स्पॉट आदेश को लेकर फरियादियों में न्याय की उम्मीद बढ़ने लगी है। जहां भी कोई फरियादी एसडीएम से मिले, वहीं वाहन रोककर उसके बोनट पर प्रार्थना पत्र रखकर आदेश करके फरियादियों के उम्मीद खरा उतर रहे हैं।उपजिलाधिकारी के त्वरित कार्रवाई के चलते मधुबन तहसील जून माह में आरजीआरएस के मामले में प्रदेश में तीसरा स्थान पर पहुंच चुकी है।बताते चलें कि स्थानीय तहसील में मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल जनसुनवाई के बाद अपने कार्य को निपटा कर अपने गाड़ी के तरफ आगे बढ़े, इसी बीच कुछ फरियादी अपने कार्यों को लेकर उम्मीद जताते हुए उपजिलाधिकारी के पास पहुंचे। यह देख एसडीएम जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद भी गाड़ी में बैठते समय फरियादियों का प्रार्थना पत्र लेकर गाड़ी के बोनट पर ही रखकर आदेश करने लगे। एसडीएम के इस तरह के कार्य देखकर फरियादियों में न्याय की उम्मीद जग गई है। न्याय चला निर्धन की ओर वाली व्यवस्था अब खुब चरितार्थ होने लगी है। कभी एसडीएम से मिलने व न्याय पाने के लिए पीड़ित न्याय के लिए भटकते थे,अधिवक्ता परेशान रहते थे। साहब कब मिलेंगे। लेकिन आज सारा माहौल बदल गया है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल फरियादियों के आवेदन को लेकर गाड़ी के बोनट पर रखकर आदेश करने लगे। इस कार्य से फरियादियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। फरियादियों की पीड़ा देख एसडीएम हर वक्त जहां मिले,वहीं से प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते अपनी जिम्मेदारियों के प्रति काफी तत्पर हैं। इस तरह की व्यवस्था से लोग एसडीएम की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं।