कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्याम देव द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन, अंबेडकरनगर में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से दक्ष रहने हेतु दौड़ एवं टोलीवार ड्रिल करवाई तथा अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर टर्नआउट की जांच के साथ शस्त्रों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास भी कराया गया।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन भवनों, बैरकों, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, मेस, सैलून एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आदेश कक्ष में विभिन्न अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हें अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश भी प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
जुलाई 08, 2025
0
Tags