देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर,कोपागंज।पिछले दिनों विकास खंड घोसी के अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट और जानलेवा हमले की घटना को लेकर कोपागंज विकास खंड के मनरेगा कर्मी काफी आक्रोशित है। इस सम्बन्ध में घटना कड़ी निन्दा करते हुए सभी मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को एक दिवसीय मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करते हुए खंड विकास मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा की बैठक का भी बहिष्कार करते हुए खंड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर कुशवाहा को पत्रक दिया।पत्रक में मनरेगा कर्मियों ने कार्यक्रम अधिकारी विनय द्विवेदी के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट और उनपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।कहा कि मनरेगा कर्मी इस तरह की घटनाओं की कड़ी निन्दा करता है। पत्रक देने के दौरान मनरेगा ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक चौहान,रामकेश,संजीव कुमार राय,राकेश यादव,प्रमिला,सरोज देवी,ऊषा यादव,संध्या त्रिपाठी, राजेश कुमार वर्मा,विपिन कुमार सिंह,रीता देवी,सविता मौर्या,जितेंद्र आदि मौजूद थे।