देवल संवाददाता,मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा पीएम सूर्य घर मुख्य बिजली एवं फैमिली आई०डी० से संबंधित वर्चुअल मीटिंग समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत,जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी,समस्त क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक तथा परियोजना अधिकारी नेडा के साथ की गई। वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में वार्ड वाइज कार्ययोजना बनाकर पूर्ति निरीक्षक के साथ मिलकर कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कि पीएम सूर्य घर मुख्य बिजली एवं फैमिली आई०डी० की वृद्धि हो सकें। बैठक के दौरान पाया गया कि फैमिली आई०डी० में तहसील मधुबन और घोसी में अपेक्षा से बहुत कम प्रगति पाई गई। तहसील घोसी में कुल आवेदन 322 के सापेक्ष 163, मधुबन में 61 के सापेक्ष 45, सदर में 2413 के सापेक्ष 870 तथा मु०बाद गोहना में 163 के सापेक्ष 63 आवेदन फैमिली आई०डी० के कुल जनपद के तहसीलों में 1141 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा 1699 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। 31699 अस्वीकृत आवेदनों पर अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा निर्देशित किया गया कि यदि संबंधित अधिकारी / कर्मचारी द्वारा सत्यापन में लापरवाही बरती गई होगी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्य घर की समीक्षा में पाया गया कि जनपद के तहसीलों/नगर निकायों में प्रगति अच्छी नहीं है। जबकि कुल 19582 आवेदन प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष अबतक मात्र 411 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इस स्थिति पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर अधिक से अधिक आवेदन पत्रों के निस्तारण कराकर इंस्टालेशन कराए। उन्होंने समस्त तहसील के उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसीलों में कार्यरत प्रत्येक लेखपालों से कम से कम 2 तथा अधिक से अधिक पीएम सूर्य घर बिजली योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को लेकर इंस्टालेशन कराना सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका में 5 जगहों पर पीएम सूर्य घर योजना एवं फैमिली आई०डी० से संबंधित कैम्प लगवाने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर निकाय,परियोजना अधिकारी नेडा,जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराएं तथा आम जन मानस में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराते हुए आवेदनों को बढ़वाएं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश
जुलाई 02, 2025
0
Tags