देवल संवाददाता,मऊ। जिला महिला चिकित्सालय में संतान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग,मऊ के निदेशक पी.के. पाण्डेय,डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ खालिंग अहमद,एसडीओ रवि मोहन कटियार,आर.एस. यादव,रेंजर ए.के उपाध्याय तथा डी.पी.ओ. डॉ. हेमन्त यादव की उपस्थिति में जिला महिला चिकित्सालय मऊ में 1 जुलाई एवं 2 जुलाई को जन्मे शिशुओं के अभिभावकों को सागवान (Teak) का पौधा एवं ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र भेंट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक वानिकी प्रभाग,मऊ के निदेशक पी.के.पाण्डेय ने कहा कि, “यह पौधा न केवल पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देगा,बल्कि बच्चों के साथ-साथ यह भी पनपेगा और भविष्य में उनके लिए एक आर्थिक संपत्ति के रूप में कार्य करेगा। अनुमानतः एक सागवान वृक्ष की कीमत 20 वर्षों में लगभग दो लाख रुपये हो जायेगा। इसके आलावा निदेशक ने अभिभावकों को शुभकामनाये दिया।इस पहल का उद्देश्य नवजात शिशुओं के जन्म को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है,जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी,बल्कि बच्चों की युवावस्था तक उनके नाम से लगे वृक्ष आर्थिक रूप से भी सहायक सिद्ध होंगे।
01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित संतान जन्म के शुभ अवसर पर चलेगा वृक्षारोपण महाअभियान
जुलाई 02, 2025
0
Tags