देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. लालता सिंह के स्मृति में सोमवार को पेड़ है तो प्रांण के तहत चतरा ब्लाक के दर्जनों गांवों में पौध रोपण किया गया। समाजसेवी संदीप मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की शपथ लिया।
समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि पेड़ है तो प्रांण है के तहत जनपद में पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक दर्जनों गांवों में हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है। बताया कि सोमवार को चतरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व लालता सिंह की स्मृति में वृक्षा रोपण किया गया। ब्लाक के भलुई राजा, चतरा व सेमर गांव में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने रोपित पौधों के संरक्षण की शपथ लिया। इस मौके पर आकाश चौहान, शत्रुधन बिन्द, आशुतोष सिंह, अरविन्द मोदनवाल, रोहित सिंह, विकास मौर्य, विजय चौहान, आकाश जायसवाल, धीरज कनौजिया, विवेक जाटव आदि मौजूद रहे।