देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर / सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना एवं उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाटक अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं एवं बच्चों के कला संवर्धन, व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के विकास के लिए पूरे एक माह तक संचालित नाट्य कार्यशाला का समापन समारोह 21 जुलाई को स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र ऑडिटोरियम, एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। मोगली डांस की रंगारंग प्रस्तुति की गई। उसके उपरांत महिला प्रतिभागियों द्वारा गांधारी, कृष्ण एवं द्रौपदी संवाद प्रदर्शित किया गया, जिसने सभा में उपस्थित सभी जनों के अंतर्मन को स्पर्श कर लिया। कार्यक्रम के अंत में जादू का सूट नामक नाट्य प्रस्तुति दी गयी, जिसके प्रतिभागियों ने सभी दर्शकों का
भरपूर मनोरंजन किया। ज्ञात होकि यह कार्यशाला बीते 22 जून 2025 से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस कार्यशाला की रूपरेखा में दो वर्ग बांटे गए। जिसमें पहला वर्ग महिलाओं का तथा दूसरा वर्ग छात्र छात्राओं एवं बच्चों के लिए रखा गया। जिसमें दोनों वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के छाया कला, नृत्य नाटिका, डांस, फैशन शो आदि जैसे कला कौशल के ज्ञान से स्वयं को लाभांवित किया। इस पूरे मासिक कार्यशाला का प्रशिक्षण सुप्रसिद्ध रंगकर्मी रमन कुमार एवं आलोक कुमार शुक्ला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा कि थिएटर व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल को विकसित करने में मदद करता है। लोगों के बीच कला अभिव्यक्ति और टीम वर्क को बढ़ावा देने की भी क्षमता रखता है। हमें खुशी है कि एनटीपीसी सिंगरौली में इस प्रकार की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन कर हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को अभिव्यक्ति के नए माध्यम प्रदान कर पा रहे हैं, जिससे न केवल उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक सहयोग की भावना को भी सशक्त किया जा सकेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के कला-कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने कार्यशाला के निजी अनुभवों को साझा किया एवं अकादमी के पहल के लिए सराहना व्यक्त किया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, पीयूषा अकोटकर, डा ओम प्रकाश, रश्मि रंजन मोहंती, पीयूष श्रीवास्तव. किशोर कुमार, सिद्धार्थ मण्डल, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।