देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर महादेव सेवा समिति के सौजन्य निकाले गये भव्य कांवर यात्रा के दौरान पूरा वातावरण शिव मय हो गया। जहां एक ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डाला स्थित प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी, वहीं दूसरी ओर चोपन नगर के मुख्य बाजार में स्थित नर सेवा नारायण सेवा कार्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा और इसीआरकेयू रेलवे चोपन की टीम ने कांवड़ियों की सेवा कर सबका दिल जीत लिया। भक्तों के जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही हजारों कांवड़िये सोन नदी से पवित्र जल भरकर बोल बम के जयघोष के साथ लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा कर अंचलेश्वर महादेव मंदिर डाला के लिए रवाना हुए। इसी दौरान मुख्य बाजार में नर सेवा नारायण सेवा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों को ठंडा शर्बत, केला व स्वच्छ पानी वितरित किया। यात्रियों की सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे उन्हें राहत मिली। नर सेवा नारायण सेवा एवं इसीआरकेयू टीम द्वारा यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं को राहत देने वाली रही, बल्कि सावन में आस्था के साथ सेवा की मिसाल भी बनी। राहगीरों और भक्तों ने इन सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण से भरे इस महाआयोजन में नगर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में घंटों तक हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष गूंजते रहे। वहीं नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक एवं इसीआरकेयू के शाखा सचिव उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि श्रावण मास में कांवरियों के सेवा का एक अलग ही महत्व है। समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। अगले वर्ष और भी बेहतर ढंग से सेवा कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर दया सिंह, सुनील तिवारी, रजनीकांत सिंह जीतू सिंह, अमित सिंह, श्यामा चरण गिरी, उमेश सिंह, अश्वनी सिंह, प्रदीप अग्रवाल, शाहिद हुसैन, शमशेर अली, एचआर मिश्रा, राकेश कुमार चौरसिया, धीरेन्द्र कुमार, क्रांति कुमार, हरेंद्र, सूरज कुमार, रोमी गिरि, नागेन्द्र शुभोजीत रॉय, मनीष सोनकर आदि मौजूद रहे।
कांवरियों की सेवा में आगे आई नर सेवा नारायण सेवा और इसीआरकेयू रेलवे की टीम
जुलाई 21, 2025
0
Tags