देवल संवाददाता,उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मां और बेटे की हत्या के बाद एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। आरोपी ने मासूम बेटी को भी गोली मारी, वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है(दैनिक देवल)। बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बहनोई से विवाद के बाद जेल जाने और दो महीने पहले जेल से छूटकर आने बाले सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय (32) ने मंगलवार की दोपहर पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7) और बेटे संघर्ष (4) को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
मां-बेटे की मौके पर मौत
इस पूरी घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पड़ोसियों के मुताबिक, मंगलवार को नीरज की अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद ही उसने घातक कदम उठा लिया।
दो माह पहले जेल से छूटकर आया था नीरज
पुलिस भी वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है, लेकिन विवाद क्या था, यह नहीं बता पा रही है। नीरज का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से विवाद हुआ था। वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था(दैनिक देवल)। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।
सोमवार को ही वाराणसी से घर आया था युवक
सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहता था। वह वहां पर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरता था। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर आई थी(दैनिक देवल)। सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था।
पहले मां फिर बेटे और बेटी को मारी गोली
मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर नीरज ने पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला के पेट में गोली मार दी। फिर बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर में गोली मार ली।
युवक की पत्नी और पिता भी घर पर थे, लेकिन उनके पास नहीं गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल मौके से बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। यह नीरज के पास कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है।
पत्नी बोली, वह ससुर को पानी देने गई थी
नीरज की पत्नी माधुरी ने बताया कि ससुर कृष्ण कुमार पांडेय मानसिक रूप से बीमार हैं। वारदात के समय वह ससुर को पानी देने गई थी। गोली की आवाज सुनकर जब कमरे से बाहर आई, तब तक नीरज ने खुद को गोली मार ली थी। नीरज सोमवार की शाम वाराणसी से आए थे। वह बच्चों को साथ लेकर जाना चाह रहे थे।
पारिवारिक विवाद और शराब के नशे में धुत नीरज पांडेय ने वारदात को अंजाम दिया। युवक और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, लेकिन तब तक उसके बेटे की भी मौत हो गई। बच्ची के पेट में गोली लगी है। उसकी हालत स्थिर है। वारदात की जांच की जा रही है। हेमराज मीना, एसएसपी आजमगढ़।