देवल संवाददाता,इन्दारा। मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद परिसर में पूर्व विधायक स्वर्गीय कपिल देव यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने सबसे पहले विद्यालय प्रांगण में लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामविलास यादव ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय कपिलदेव यादव ने इंदारा क्षेत्र में शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया और इस कड़ी में उन्होंने श्री जगरूप विधि विद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय गौरी शंकर सिंह बालिका जूनियर हाई स्कूल एवं मोहम्मद इंटर कॉलेज करीमाबाद की स्थापना किया। इसी कड़ी में मुस्ताक अली ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय कपिल यादव एक निडर बहादुर और कर्मठ व्यक्ति थे और उन्होंने सदैव अपने को साधारण इंसान के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया। विधायक होते हुए भी किसी को यह महसूस होने नहीं दिया कि हम आपसे दूर हैं या बेहतर है हमेशा लोगों के दिलों में राज किया करते थे। इस अवसर पर नीरज यादव,सीताराम यादव,अखिलेश यादव,पूर्व अध्यापक हरिराम यादव,शिव बहादुर यादव,रमाकांत यादव,दूधनाथ सिंह यादव,सुभाष यादव,हरिहर यादव,लक्ष्मी शंकर यादव,नीरज यादव,कवि नंदकुमार नंद,आफरीन नॉमिनी,राम सहाय श्रीवास्तव,इंद्रजीत यादव,आशुतोष यादव,शिव बहादुर यादव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन पूर्व अध्यापक हरिराम यादव ने किया।