देवल संवाददाता,रवि प्रताप,मधुबन। बारिश का मौसम जहां इंसानों के लिए सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां लेकर आता है,वहीं इस समय पशुओं के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। खासतौर पर जानवरों में ‘गला घोंटू’ नामक की बीमारी तेजी से फैलने की संभावना बढ़ गई है। अगर पशुओं में भी इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं,तो तुरंत सतर्क होने की जरूरत है। इससे बचाव के लिए सरकार और राजकीय पशु चिकित्सालय मधुबन के वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी राजनारायण यादव,महेंद्र यादव,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.चन्द्रभान सिंह में पहुंचकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर,बखरिया,कचिला नारायणपुर,भैरोपुर,रामपुर, मुरारपुर,रायपट्टी,करखन्ना में पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक टीकाकरण व कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी राज नारायण यादव ने बताया कि गला घोंटू एक जानलेवा बीमारी है,जो खासतौर पर गाय और भैंस में देखी जाती है। हालांकि इसका असर भैंसों पर ज्यादा होता है। यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि सही समय पर इलाज न मिले तो कुछ ही दिनों में जानवर की मौत भी हो सकती है। इस बीमारी में जानवरों के गले से घर्र-घर्र की अजीब सी आवाज आने लगती है। इसी वजह से इसे ‘गला घोंटू’ कहा जाता है। दरअसल इस बीमारी में जानवर के गले में सूजन आ जाती है और वहां मौजूद बैक्टीरिया पूरे गले को प्रभावित कर देते हैं। जिससे जानवर ठीक से सांस नहीं ले पाता है।