मध्य प्रदेश के भोपाल में राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी, जो बाद में फर्जी निकली।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को धमकी भरे इस मेल की सूचना रविवार 6 जुलाई को हवाई अड्डा प्राधिकरण से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हवाई अड्डे के परिसर की पूरी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मेल के सोर्स और सेंडर का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।
ईमेल के जरिए दी गई बम की धमकी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह ने कहा, "कल (6 जुलाई) हमें एयरपोर्ट अथॉरिटी से एक ईमेल के बारे में जानकारी मिली, जिसमें बम लगाने के बारे में लिखा था, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया था कि बम कहां रखा गया था। मामले से संबंधित जांच चल रही है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की गई। अभी तक कोई आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) या बम नहीं मिला है।"
पहले भी मिल चुकी धमकी
अधिकारी ने यह भी बताया कि पहले भी एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कानूनी कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा, "हम ईमेल के सोर्स की जांच कर रहे हैं और भेजने वाले के बारे में जानकारी पाने की कोशिश की जा रही है, चाहे वह कोई शरारती व्यक्ति हो या कोई संगठन, चाहे वह कोई भी हो, जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"