देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनपद में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति का गठन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डा प्रेमनाथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल एनयूएचएम ने शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति के गठन के लिए अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त संयुक्त अध्यक्ष व समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया। उक्त बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, (राबर्ट्सगंज, ओबरा एवं रेनुकूट पिपरी) एवं 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें समस्त स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जा रही है। तपश्चात नोडल एनयूएचएम द्वारा शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं का सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण कराना है। जिससे की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती, संवेदनशील आबादी को चिन्हित करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराना। निर्धारित लक्ष्यों के प्रति मासिक उपलब्धियों एवं कमियों आदि के कारणों की समीक्षा करना। बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पिपरी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, डा टीपी सिंह, डा एचपी सिंह, डा गुलाब शंकर, प्रेमनाथ, डा गिरधारी लाल, डा जेपी सिंह, हरिमोहन, बृजेश पटेल, राकेश कुमार कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।