देवल संवाददाता,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को जनसभा की। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक कांवड़ियों के लिए समर्पित और सुरक्षित सड़क तक नहीं बना सकी(दैनिक देवल)। जबकि सरकार ने हमारे नेताओं, जैसे रमाकांत यादव, अब्बास, मोहम्मद आजम खान और इरफान सोलंकी पर जानबूझकर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।
कहा कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है और विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले अखिलेश ने आजमगढ़ में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। अनवरगंज में हुए समारोह के दौरान, उन्होंने पहले पूजन कर कार्यालय और भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर नए सभागार का शिलान्यास भी किया(दैनिक देवल)। प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह नया कार्यालय पीडीए भवन के नाम से जाना जाएगा, जहां पार्टी के सभी नेता अपनी क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
सीएम को नहीं पता कि सिक्सलेन की सड़क को एक्सप्रेस-वे कहा जाता है
अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी सरकार के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डिजाइन, तकनीकी मानक और वित्तीय बोलियां पहले ही तय हो चुकी थीं, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इस सरकार में एक्सप्रेस-वे का मानक भी प्रभावित हुआ है। सीएम को ये तक नहीं पता कि सिक्सलेन की सड़क को एक्सप्रेस-वे कहा जाता है।