देवल संवाददाता,आजमगढ़।जनपद के मऊ सीमा के निकट संचालित श्री परमहंस इंटर कॉलेज, देवपुर हनुमान नगर के प्रबंधक सभापति सिंह पर 20 लाख रुपये के पेड़ अवैध रूप से बेचकर गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला उमेश यादव, निवासी सेखमौली, की शिकायत के बाद सामने आया, जिसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) उपेंद्र कुमार ने की। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक को 20 लाख रुपये विद्यालय के खाते में जमा करने और बिना DIOS की अनुमति के कोष से किसी भी प्रकार की धन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
उमेश यादव ने IGRS के माध्यम से शिकायत की थी कि प्रबंधक सभापति सिंह ने विद्यालय की सात बीघा जमीन पर लगे आम, शीशम और सागौन के पेड़ों को बिना प्रस्ताव और नीलामी प्रक्रिया के बेच दिया। शिकायत में कहा गया कि 17 मई को मात्र 24 हजार रुपये खाते में जमा किए गए, जबकि पेड़ों की कीमत लाखों में थी। जांच में पाया गया कि सात बीघा में पहले मौजूद पेड़ों में से अब केवल तीन बीघा में 60 पेड़ बचे हैं। अनुमान के अनुसार, काटे गए लगभग 150 पेड़ों की कीमत 20 लाख रुपये से कम नहीं है।
जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि होने पर DIOS उपेंद्र कुमार ने प्रभारी अधिकारी, शिकायत कलेक्ट्रेट को पत्र लिखकर प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और बिना अनुमति धन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
DIOS उपेंद्र कुमार ने बताया, "श्री परमहंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर बिना प्रक्रिया के पेड़ काटने और राशि खाते में जमा न करने की शिकायत थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और बिना अनुमति कोष से धन निकालने पर रोक का निर्देश दिया गया है।"