श्रावण मास में कांवर लेकर बाबा धाम जा रहे, कांवरियों के विरोध करने पर जीआरपी ने की कार्यवाही
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी,पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व क्षेत्राधिकारी वाराणसी के निर्देश के अनुपालन में, सावन माह के दृष्टिगत सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान के तहत शनिवार दिनांक 12/07/2025 को जौनपुर जंक्शन राजकीय रेलवे पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के नेतृत्व में मय हमराह पुलिस बल व आरपीएफ स्टाफ रेलवे स्टेशन जौनपुर जं) पर भ्रमणशील रहकर प्लेटफार्म सं0 02 से ट्रेन नं0 13308 गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस के आने के पश्चात प्लेटफार्म व ट्रेन के अन्दर तेज-तेज से आवाज लगाकर अवैध वेन्डरो द्वारा खाने पीने का सामान व अण्डा चावल( बिरयानी) बेच रहे है।यह देख ट्रेन से जाने वाले और प्लेटफार्म पर मौजूद कावरियों के द्वारा श्रावण मास के पवित्र माह में अण्डा चावल बेचने का विरोध करते हुए शोरगुल मचाकर आपत्ति जाहिर की गई तो राजकीय रेलवे पुलिस जवान व आरपीएफ के जवानों ने वेन्डरो द्वारा अण्डा चावल व अन्य खाने पीने की वस्तुओ को प्लेटफार्म व ट्रेन के अन्दर बेचने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो किसी भी वेन्डर के द्वारा मौके पर कोई भी अधिकार पत्र नहीं दिखाया जा सका। इन्हीं सब कारणों से सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी वेंडरों से बारी बारी नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो क्रमशः अपना नाम 1-दुलेश गुप्ता पुत्र स्वः) जवाहिर साहू नि० घनैच्छा थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार, बताया जिसकी जमातलाशी से हांथ में लिये टोकरी में 30 समोसे तथा बिक्री के 355 रूपये बरामद हुये। 2-विपिन पुत्र हौसिला सिंह नि० बाँसी थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर की हांथ में लिये टोकरी से 05 समोसा तथा बिक्री के 1000/- रूपये बरामद हुये। 3-लक्ष्मण तिवारी पुत्र अंगनू तिवारी नि० नेवादा थाना रामपुर जनपद जौनपुर हाथ में लिये कैरेट से 13 पैकेट अण्डा चावल तथा 02 पैकेट पनीर चावल तथा बिक्री के 1030 रूपये बरामद हुये। 4-अजीत यादव पुत्र स्व० रामदेव यादव नि० कमासीन थाना कसेरवां थाना मीरगंज जौनपुर हांथ में लिये कैरेट से 15 पैकेट अण्डा चावल व बिक्री के 650/-रूपये बरामद हुये। 5-श्रीकान्त तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी भानापुर नेवादा थाना रामपुर जिला जौनपुर से 04 बोतल किंग रायल कम्पनी का पानी व बिक्री के 570/- रूपये बरामद हुये 6-राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व) छोटेलाल निवासी बेला बरूई थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर से हाथ में लिये टोकरी 60 समोसा व बिक्री के 1012 रूपये बरामद हुये। 7-जिल्ले तिवारी पुत्र फिरारी लाल तिवारी नि० भानापुर नेवादा थाना रामपुर जिला जौनपुर से हाथ में लिये पन्नी से 02 बोतल पानी तथा बिक्री के 690/- रूपये बरामद हुआ 8-प्रदीप गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता नि० गोड़हरा राजेपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से हाथ में लिये कैरेट से 10 पैकेट अण्डा चावल व 02 पैकेट पनीर चावल तथा बिक्री के 500/- रूपये बरामद हुये। उपरोक्त वेंडरों का यह कार्य रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अपराध होने के कारण मौके से समय करीब 7: 30 बजे समान व बिक्री के पैसों को कब्जा में लेकर संबंधित कार्यवाही हेतु आरपीएफ को थाना अध्यक्ष सुनील गोंड के द्वारा सुपुर्द किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी टीम में शामिल
1. थानाध्यक्ष जीआरपी सुनील कुमार गोंड़, 2. उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, 3. हे0का0 देवेन्द्र यादव, का0 रामप्रवेश गोंड़ 5. का0 विवेक कुमार पाण्डेय 6. स0उ0नि0 विरेन्द्र प्रताप सिंह आरपीएफ पोस्ट जौनपुर रहे।