कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय इशहाकपुर को दूसरी ग्राम पंचायत सहबुद्दीनपुर में मर्जर किए जाने की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय पर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को बंधक बना लिया जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने खण्ड शिक्षाधिकारी को दिया। खण्ड शिक्षाधिकारी जहांगीरगंज सन्तोष कुमार पांडेय ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय पाण्डेय को मौके पर भेजा जहां ग्रामीणों ने एसडीआई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया साथ ही इसके लिए खण्ड शिक्षाधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए मनमानी पूर्ण फैसले का विरोध किया। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 30/6/25 की बैठक में छात्र संख्या 50 थी और वर्तमान में प्रेरणा एप पर 51 हो गई है जबकि वास्तविक संख्या 55 है। ग्रामीणों एवं अभिभावकों का कहना है कि माननीय मुख्य मंत्री एवं अन्य आदेशों में जिस विद्यालय पर छात्र संख्या 50 से कम हो उसे ही मर्जर किए जाने हैं लेकिन एसडीआइ जहांगीरगंज अपनी मनमानी से प्राथमिक विद्यालय इशहाकपुर को सहबुद्दीनपुर में मर्जर किए जाने का आदेश जारी किए हैं। ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्यालय को मर्जर न करने की मांग की गई है जिसपर सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से किसी विद्यालय को मर्जर किए जाने की गाइड लाइन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई गाइड लाइन नहीं है शासन के आदेश पर कम छात्र संख्या वाले विद्यालय दूसरे विद्यालय से सम्बद्ध किए जा रहे हैं।