कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंर्तगत ग्राम सगहापुर में दो पक्षों के जमीनी विवाद में मौके पर पहुंची पुलिस पर महिलाएं आग बबूला हो गई और थानाध्यक्ष के साथ हाथापाई करने लगी।पुलिस टीम राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सगहापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम से महिलाओं ने हाथापाई शुरू कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस नागेन्द्र मिश्रा एवं राकेश मिश्रा के बीच जमीनी विवाद को सुलझाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने अचानक आक्रामक रुख अपना लिया और पुलिस टीम से झड़प करने लगीं। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों एवं महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं।पुलिस ने मामले में एक पक्ष से मनीष मिश्रा एवं अवनीश मिश्रा तथा दूसरे पक्ष से राकेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस घटना में शामिल महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। घटना के सम्बंध में नागेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वह अपने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे जो जमीन विवादित नही है फिर भी पुलिस दूसरे पक्ष के प्रभाव में जबरदस्ती कार्य रुकवाने और घर के सदस्यों को थाने ले जाना चाहती थी जिसका महिलाओं ने विरोध किया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।