देवल संवाददाता, गोरखपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस्पात नगरी के रूप में विख्यात दुर्गापुर भारत की श्रम शक्ति का एक प्रमुख केंद्र भी है। उन्होंने भारत के विकास में इसके महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन इस भूमिका को और सशक्त करने का अवसर है। श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि आज शुरू की गई परियोजनाएँ क्षेत्र में संपर्क को बेहतर बनाएँगी, गैस-आधारित परिवहन और गैस-आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देंगी और दुर्गापुर की इस्पात नगरी के रूप में पहचान को और मज़बूत करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएँ ‘‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड‘‘ के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं और पश्चिम बंगाल को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार के अनेक नए अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी ने इन विकास परियोजनाओं के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वैश्विक चर्चा भारत के विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के इर्द-गिर्द घूम रही है। उन्होंने इसका श्रेय भारत में हो रहे परिवर्तनकारी बदलावों को दिया, जो एक विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि इन बदलावों का एक बड़ा पहलू सामाजिक, भौतिक और डिजिटल सहित बुनियादी ढाँचा है। श्री मोदी ने प्रमुख उपलब्धियों जैसेः गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक पक्के घर, करोड़ों शौचालय, 12 करोड़ से अधिक नल के पानी के कनेक्शन, हज़ारों किलोमीटर नई सड़कें और राजमार्ग, नई रेल लाइनें, छोटे शहरों में हवाई अड्डे और हर गाँव और घर तक व्यापक इंटरनेट पहुँच पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस आधुनिक बुनियादी ढाँचे का लाभ पश्चिम बंगाल सहित हर राज्य को मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क में अभूतपूर्व प्रगति का भी उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि बंगाल बड़ी संख्या में वंदे भारत रेलगाड़ियों का संचालन करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कोलकाता मेट्रो के तेज़ी से विस्तार और नई रेल लाइन पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण पर चल रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री मोदी ने बताया कि कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में रेलवे ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि आज पश्चिम बंगाल में दो और रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि इन सभी प्रयासों से बंगाल के लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस क्षेत्र के हवाई अड्डे को उड़ान योजना के साथ एकीकृत किया गया है। श्री मोदी ने बताया कि पिछले वर्ष में ही 5 लाख से अधिक यात्रियों ने उड़ान योजना सुविधा के माध्यम से यात्रा की है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस तरह का बुनियादी ढांचा न केवल सुविधा बढ़ाता है बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल का उत्पादन भी पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने यह रेखांकित किया कि पिछले 10-11 वर्षों में, भारत ने गैस कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व प्रगति की है। श्री मोदी ने कहा कि इस दशक के दौरान एलपीजी देश भर के घरों तक पहुँच गई है, जिसे वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है। उन्होंने ‘‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड‘‘ दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के शुभारंभ पर सरकार के काम पर बल दिया। इस पहल के अंतर्गत, पश्चिम बंगाल सहित छह पूर्वी राज्यों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन राज्यों में उद्योगों और रसोई तक सस्ती पाइप गैस पहुँचाने के लक्ष्य के बारे में कहा कि गैस की उपलब्धता से इस क्षेत्र में वाहन सीएनजी से चल सकेंगे और उद्योग गैस-आधारित तकनीकों को अपना सकेंगे। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि दुर्गापुर का औद्योगिक क्षेत्र अब राष्ट्रीय गैस ग्रिड का हिस्सा बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के उद्योगों को लाभ होगा और पश्चिम बंगाल के लगभग 30 लाख घरों तक पाइप के माध्यम से सस्ती गैस पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि इससे लाखों परिवारों, विशेष रूप से माताओं और बहनों का जीवन आसान होगा और हज़ारों लोगों के लिए रोज़गार का सृजन होगा।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर में प्रमुख इस्पात और विद्युत संयंत्रों को नई तकनीक के साथ उन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों में लगभग 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि ये संयंत्र अब अधिक कुशल और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं। उन्होंने इन परियोजनाओं के सफल समापन पर बंगाल के लोगों को विशेष रूप से बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे भारत के कारखाने हों या खेत, हर प्रयास एक ही संकल्प से प्रेरित हैकृभारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने सरकार के भविष्य का मार्गरू विकास के माध्यम से सशक्तिकरण, रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता के माध्यम से सुशासन को रेखांकित किया। श्री मोदी ने यह कहते हुए अपने संबोधन का समापन किया कि इन मूल्यों को कायम रखते हुए, पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का एक मजबूत इंजन बनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस, केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, श्री शांतनु ठाकुर और डॉ. सुकांत मजूमदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
*पृष्ठभूमि*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में तेल और गैस के बुनियादी ढांचे को एक बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी। यह घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगा और खुदरा दुकानों पर सीएनजी प्रदान करेगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।
प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसे महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन के एक भाग के रूप में बिछाया गया है। इसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। 1,190 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला दुर्गापुर से कोलकाता खंड पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुजर रहा है। पाइपलाइन ने अपने कार्यान्वयन चरण के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया और अब इस क्षेत्र के लाखों घरों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने सभी के लिए स्वच्छ वायु और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप 1,457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर ताप विद्युत केंद्र की प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली का पुनरोद्धार-फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) को भी राष्ट्र को समर्पित किया इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे क्षेत्र को लाभ होगा।
प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में रेल अवसंरचना को प्रोत्साहन देते हुए, पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इससे जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद के उद्योगों के बीच रांची और कोलकाता के साथ रेल संपर्क में सुधार होगा और मालगाड़ियों की कुशल आवाजाही, यात्रा समय में कमी और उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स सुविधा में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बर्धमान के तोपसी और पांडबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने दो सड़क ऊपरी पुलों (आरओबी) का उद्घाटन किया। इससे संपर्क सुविधा में सुधार होगा और रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायता मिलेगी।
*फोटो परिचय- फोटो संख्या 02-* कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी।