देवल, ब्यूरो चीफ,घोरावल । घोरावल के शिवद्वार मंदिर परिसर में शनिवार की देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक किया। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने श्रावण मास मेला को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति शिवद्वार धाम के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं क्षेत्रीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर की गई व्यवस्था का जायजा लिया।
एएसपी ने विद्युत विभाग, एडीओ पंचायत, जल विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं का समीक्षा किया। बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी घोरावल प्रदीप कुमार यादव के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि श्रावण मेला के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मंदिर परिसर सहित मुख्य सड़क पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर श्रद्धालु मंदिर गर्भ में प्रवेश करेंगे, इसके लिए बकायदे वैरिकेटिंग की गई है। कहा कि
अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर राजबहादुर सिंह, संजय, प्रवीण, विनीत, लवकुश, मोहित, शिवम, राघवेंद्र, मुख्य पुजारी सुबास गिरी, शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र, श्रीकांत दुबे, सियाराम, शिवकुमार, कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।