शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.07.2025 को उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर ताजपुर कुर्रा यादव का डेरा वहद् ग्राम ताजपुर कुर्ऱा के पास से अभियुक्त बाबर खाँन पुत्र अख्तर खान निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदानगर जनपद गाजपुर उम्र करीब 36 वर्ष के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी पिस्टल .9 MM व 01 अदद जिन्दा कारतूस . 9 MM बरामद किया गया फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 134/2025 धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।