शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.07.2025 को थाना भुड़कुड़ा की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/25 धारा 115(2)/118(1)/109(1)/333 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त संगम राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी ग्राम कोठिया थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को उत्तरी क्रासिंग बरम बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद कुल्हाडी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।