कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आग से ख़ाक हुए पीड़ित दलित परिवार को नारायण फ़ाउंडेशन ने भवन निर्माण सामाग्री, आर्थिक मदद, कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामग्री कराई उपलब्ध। उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने फिर एक बार ज़रूरतमंद का हाथ थामा। संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर नारायण फ़ाउंडेशन की टीम ने अकबरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कोटवा महमदपुर के दलित परिवार के साथ खड़े होकर उनके टूटे हौसलों को जोड़ने व उदास चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। बीते दिन ग्राम पंचायत कोटवा महमदपुर
निवासी राजेश गौतम का मकान खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से धू-धू कर जल उठा जिसमें घर का सारा सामान और परिवार का अरमान जलकर ख़ाक हो गया।
रात आठ बजे राधिका पत्नी राजेश कुमार चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं, अचानक चूल्हे की आग से निकली तेज लपक से झोपड़ी में आग लग गयी और घर में रखी दो साइकिल जिनसे इनकी बच्चियां स्कूल आती जाती थीं और इन बच्चों की किताब कापी घर में रखा सारा राशन कपड़ा सब जलकर राख हो गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी और घर में मातम पसर गया पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
हालांकि जान का नुक़सान तो नहीं हुआ पर परिवार के पास अपना खुद का कुछ नहीं बचा। उक्त घटना की सूचना गांव के प्रधान श्री गुरूचरन श्रीवास्तव जी द्वारा नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य जी को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही विवेक मौर्य ने अपनी फाउंडेशन की टीम को मौके पर जा कर भवन निर्माण की सामाग्री, सबके कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामाग्री साथ ही उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा की गई इस सहायता से परिवार गदगद हो उठा और पीड़ित दलित परिवार के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़े होने के कारण क्षेत्र में विवेक मौर्य की जमकर सराहना हो रही है।
अभी हाल ही में विवेक मौर्य ने बेवाना मण्डल के कुढ़ा मोहम्मद गढ़ ग्राम सभा के निषाद बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना पर जिसमें गांव के चार परिवारों का छप्पर नुमा मकान पूरी तरह से जलकर राख होने की घटना पर पीड़ित परिवार के घरों पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी, साथ ही आर्थिक मदद, परिवार में सबके लिए कपड़े, राशन के साथ साथ गृहउपयोगी वस्तुएँ देने का कार्य किया था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोटवा महमदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान गुरूचरन श्रीवास्तव जी कहा “ हमारे गाँव में विगत दिन खाना बनाने के दौरान भीषण आगज़नी की घटना हुई जिसमें दलित परिवार राजेश व राधिका का घर व सामान पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया। मैंने नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य से बात कर पीड़ित परिवार की मदद करने जी गुज़ारिश की। मेरे निवेदन के कुछ ही घंटों में नारायण फ़ाउंडेशन की टीम पूरी तैयारी के साथ पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुँच गई और परिवार को भवन निर्माण सामाग्री, सबके कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामाग्री साथ ही उचित आर्थिक सहायता देने का अभिनंदनीय कार्य किया। इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी विवेक मौर्य का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं।
नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा अकबरपुर में समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं उसी क्रम में पूर्व में विवेक मौर्य जी द्वारा ज़िला मुख्यालय अकबरपुर में ग़रीब बहनों के लिए वृहद् सर्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजन कराया गया जिसमें 21 बहनों की पूरे विधि विधान से शादी करा कर उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान व ज़ेवर उपहार स्वरूप भेंट किए गये। इसके अतिरिक्त नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा अपने स्वयं के प्रयासों से 60 से ज़्यादा बहन बेटियों की शादी में गृहउपयोगी वस्तुएँ तथा अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर अपने भाई धर्म का निर्वहन किया।
नारायण फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश में जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ग़ैर सरकारी संस्थान है जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जैसे पिछड़े ज़िले में नारायण फ़ाउंडेशन के कार्यों को वहाँ की जनता का भरपूर आशीर्वाद व सराहना मिल रही है। नारायण फ़ाउंडेशन का प्लास्टिक मुक्त अभियान अंबेडकरनगर बहुत ही चर्चित अभियान है जिसके अन्तर्गत पूरे अम्बेडकरनगर ज़िले में 11000 जूट बैग बाँटे जा रहे हैं। विगत दिनों भीषण गर्मी के समय विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे फल-सब्ज़ी विक्रेताओं, मोची, व अन्य ज़रूरतमंदों को धूप से बचाव के लिए बड़े साइज़ के 1100 छातों का वितरण किया गया था। प्राथमिक स्तर पर किसी भी छात्र को पठन सामग्री की कमी ना हो, उसकी शिक्षा में बाधा ना हो, अति ग़रीब बेटियों की शादियों में कोई अड़चन ना आए, क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े नारायण फ़ाउंडेशन इसके लिए कृतसंकल्पित है।