कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।गोवा में 23 से 25 जून तक इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 15वीं नेशनल चैम्पियनशिप गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।अंबेडकरनगर के लाल दिव्यांशु तिवारी ने उत्तर प्रदेश हेड कोच के रूप में अद्भुत नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए तीनों खेलों में प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया।वॉलीबॉल में दमदार प्रदर्शन
जिले के आयुष कुमार (कैप्टन), आराध्या अग्निहोत्री (उपकप्तान), मनमोहन सिंह यादव, सूरज ठाकुर, अभिषेक रावत और आयुष वर्मा ने वॉलीबॉल में बेहतरीन तालमेल दिखाया। कोच दिव्यांशु तिवारी और मनीष कुमार की रणनीति ने टीम को जीत दिलाई।फुटबॉल में अच्युत ने संभाला डिफेंस,फुटबॉल में अंबेडकरनगर के अच्युत उपाध्याय ने डिफेंस में अपनी मजबूत पकड़ और आक्रामक शैली से विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए। उनके प्रदर्शन ने यूपी टीम को विजयी बनाया।कबड्डी में हरिओम का जलवा,कबड्डी में जनपद के हरिओम गुप्ता ने राइट कॉर्नर की भूमिका में विरोधियों के रेडरों की एक न चलने दी और यूपी को स्वर्ण दिलाने में अहम योगदान दिया।इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री आदर्श प्रताप सिंह (विवेकानंद यूथ अवॉर्डी) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।अंबेडकरनगर के इन होनहार खिलाड़ियों ने जिले और प्रदेश दोनों का नाम रोशन किया है।