शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।दिनांक 24 जून 2025 को अपरान्ह मे श्री मंगलेश सिंह पालीवाल ने वरिष्ठ कोषाधिकारी गाज़ीपुर का पदभार ग्रहण किया। श्री पालीवाल 2013 बैच के अधिकारी हैं तथा जनपद आजमगढ के मूल निवासी हैं। इन्होने कोषागार गोरखपुर, जिला पंचायत गोण्डा, एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स वाराणसी के पद पर सेवा दे चुके हैं।