देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली कला के ग्राम पंचायत भवन में रखे गए सरकारी सामग्री पर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात हांथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मंगलवार को पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव ने बताया कि बीते सोमवार की रात गांव के पंचायत भवन गेट का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे गए कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सरकारी सामानों की चोरी कर लिया है। चोरी गए सामानों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है।
उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। बतादें कि इस घटना से पूर्व सोनभद्र नगर में संघ कार्यालय से भी चोरों ने नगदी समेत हजारों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। स मामले की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इसी बीच बभनौली कला गांव के पंचायत भवन से लाखों रूपए की चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है।