देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित युवा जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव / पूर्व मंत्री डा. अरविंद राजभर ने भाग लिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. अरविंद राजभर ने कहा कि युवा देश का भविष्य नहीं, वर्तमान भी हैं। यदि आज का युवा सही दिशा में जागरूकता के साथ कदम बढ़ाए, तो समाज, व्यवस्था और राष्ट्र की तस्वीर बदली जा सकती है। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि विकल्प बनना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति को गंदगी नहीं, परिवर्तन का माध्यम समझें और आगे आकर नेतृत्व संभालें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देती है, और हर मंच पर उनकी आवाज को मजबूती से उठाएगी। डॉ. राजभर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव जैसे वीरों से प्रेरणा लेकर अगर युवा संगठित हों, तो हर अन्याय और असमानता का अंत किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में कई युवा प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं साझा किया। संकल्प लिया कि वे सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और संविधान की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, रुद्र राजन राजभर, राजेश यादव, राजेंद्र पटेल, मनोज देव पांडेय, विजय विश्वकर्मा, दीपक सिंह, डा जितेंद्र निषाद, जितेंद्र मौर्य, अमरेश यादव, शिवम चौबे, अनुराग बियार, राजेश बियार, विकाश बियार, मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन जय प्रकाश बियार ने किया।