देवल संवाददाता, आजमगढ़। स्पीच पब्लिकेशन कार्यालय में “साहित्यकार की पक्षधरता” विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यम प्रजापति ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ वक्ताओं ने साहित्य में पक्षधरता की आवश्यकता, उसके स्वरूप तथा वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार विस्तार से रखे। गोष्ठी के रचनात्मक सत्र में सुप्रसिद्ध कवि बैजनाथ गंवार ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से वातावरण को रसपूर्ण कर दिया। वहीं मयकश आजमी ने अपनी चर्चित रचना “पागल” का सशक्त पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकुमार आशीर्वाद तथा घनश्याम यादव ने अपनी मधुर कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को अत्यन्त आनन्दित किया। इस आयोजन में साहित्य प्रेमियों के साथ टाइपिस्ट आशीष दूबे, ज्ञानेन्द्र प्रजापति, कर्मवीर यादव की उपस्थिति रही। सभी ने इस संवाद को सार्थक और समयानुकूल बताते हुए ऐसी गोष्ठियों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।