देवल संवाददाता, आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मौर्य समाज के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करुणाकर मौर्य ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहली बार मौर्य समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी दी, जिसके परिणामस्वरूप तीन सांसद मौर्य समाज से चुने गए। वहीं, भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल मौर्य समाज का शोषण कर रही है।
करुणाकर मौर्य ने कहा कि देश में जितने भी मौर्य समाज के अधिकारी, चाहे वह आईपीएस हों, पीसीएस हों या आईएएस, उन सभी के साथ भेदभाव और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है — बार-बार की परीक्षा पेपर लीक की घटनाओं ने एक पूरी पीढ़ी को रोजगार से वंचित कर दिया।
उन्होंने कहा, “इतिहास को मिटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन समाज को उम्मीद अब भी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से ही है। समाज को सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी से ही मिल सकता है।”
बैठक को संबोधित करते हुए बालचंद कुशवाहा ने समाज से अधिक से अधिक संख्या में आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की, जिससे मौर्य समाज को मजबूती मिल सके।
सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से वंचितों और पिछड़ों के साथ रही है और आगे भी मौर्य समाज के सम्मान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेगी।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विधानसभा वार कार्यक्रम प्रभारी भी नामित किए गए। ये हैं: गोपालपुर: उत्तम मौर्य, अतरौलिया: संजय मौर्य, लालगंज: चंदन मौर्य, मेहनगर: वालजीत मौर्य, मुबारकपुर: जयनाथ मौर्य, निजामाबाद: श्रीराम मौर्य, फूलपुर: महेंद्र मौर्य, दीदारगंज: अशोक मौर्य, सगड़ी: सुरेंद्र मौर्य
बैठक में समाज के अनेक बुद्धिजीवी, पदाधिकारी और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।