देवल संवाददाता, गोरखपुर ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फ्लाइट सोमवार को दोपहर 1:01 बजे के गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। 1:10 बजे के करीब वह नीचे उतरीं। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी उनके साथ उसी फ्लाइट में आए। राष्ट्रपति के आगमन के बाद सीएम और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।
महामहिम के स्वागत के लिए सांसद रविकिशन, मेयर डॉ मंगलेश, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत हुआ।
उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे। तिरंगा दिखाकर लोगों ने महामहिम का अभिवादन किया। बारिश की वजह से स्वागत की तैयारियों में थोड़ी खलल जरूर पड़ी। लेकिन, महामहिम के आगमन के जोश के आगे वह भी फीकी रही।
राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रही हैं। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर की छत पर भी सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं। एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
महामहिम की एक झलक के लिए बेताब दिखे बच्चे, राष्ट्रपति ने भी हाथ हिलाकर स्वीकार किया अभिवादन
पहली बार गोरखपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत को लेकर हर जगह उत्साह दिखा। राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए बच्चे बारिश में डेढ़ घंटे तक भीगते रहे। हवा के झोंकों के साथ आई तेज बारिश भी उनके इरादों को डिगा नहीं सकी। राष्ट्रपति का काफिला गुजरा तो भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा। महामहिम ने भी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया।
कुनराघाट तिराहे पर पूर्वाह्न 11 बजे ही डस्ट टू क्राउन और नीना थापा इंटर कॉलेज के बच्चे पहुंच गए थे। इनके अलावा भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बारिश शुरू हुई तो गर्मी से बेहाल बच्चों और अन्य सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन यह बारिश तब परेशान करने लगी, जब लंबी खिंच गई।
कभी तेज बारिश तो कभी हल्की फुहारों के बीच बच्चे राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए डटे रहे। करीब एक बजे बारिश खुलने के बाद इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों से माहौल गूंजायमान रहा। सड़क के किनारे जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
नंदानगर में कठघोड़वा नृत्य से राष्ट्रपति का हुआ जोरदार स्वागत
गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट उतारने के बाद उनका काफिला सर्किट हाउस की तरफ बढ़ा। जैसे ही नंदानगर पुलिस चौकी के सामने से गुजरा। आजमगढ़ की की ओर से राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत कठघोड़वा नृत्य से किया गया। कलाकारों के हाथ में व स्थानीय लोगों के हाथों में तिरंगा भी रहा जिससे देशभक्ति का जज्बा चरम पर था।
लोग भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। राष्ट्रपति के स्वागत में ढोल,मंजीरा व सिंहा भी बजाते रहे। एक तरफ नृत्य कलाकार कर रहे थे दूसरी तरफ राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए लोग बारिश में भीगने के बाद भी निगाहे बिछाए खड़े थे। काफिला गुजरने के बाद लोगों ने हाथ हिला कर राष्ट्रपति अभिवादन किया।
इस पर गाड़ी के अंदर से भी राष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया ।कुछ ने अपनी जगह पर खड़े होकर फूल भी बरसाए। आजमगढ़ से आई हुई 15 सदस्य टीम का नेतृत्व कर रहे मुन्ना लाल यादव ने कहा कि इस नेत्र को लिल्ली घोड़ी धोबिया नृत्य भी कहा जाता है। इस नृत्य को करके राष्ट्रपति का स्वागत कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।