मेंस के साथ-साथ भारतीय विमंस क्रिकेट टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से शिकस्त दी थी। स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में तूफानी शतक लगाया था। मंधाना इस मुकाबले में कप्तानी भी कर रही थीं।
अब सीरीज के दूसरे टी20 में जहां मेजबान इंग्लैंड की कोशिश वापसी पर होगी तो वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच 1 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?