आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (मण्डल) 321ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अर्पणधर दुबे ने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के सदस्य सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोनीत किया। जौनपुर आये एक कार्यक्रम में उन्होंने मुस्तफा को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का नेम बैच लगाकर अभिनन्दन किया। ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने विगत दिनों लायन्स कांफ्रेंस मनाली में इसकी घोषणा किया था। इस मौके पर डॉ अर्पणधर दुबे ने बताया कि सै. मो. मुस्तफा सदैव कर्मठता व सक्रियता के साथ सेवा कार्यों सहित सभी कार्यों को करते हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता को भी पूरा मंडल बखूबी जानता है, इसीलिए इन्हें डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनाया गया है।
जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स इण्टरनेशनल में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एक महत्वपूर्ण पद है जो डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सहायता करते हैं। वे क्लबों के प्रशासन और गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए क्लबों के सुचारू कामकाज और विकास में योगदान देते हैं। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टण्डन ने मो. मुस्तफा के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यह लायन्स परिवार के साथ ही जौनपुर के लिए गर्व की बात है।
वहीं सीए राजेशराज गुप्ता, वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ वीएस उपाध्याय, डॉ अजीत कपूर, डॉ एनके सिन्हा, डॉ एमएम वर्मा, अरूण त्रिपाठी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संजय केडिया, मनीष गुप्ता, शशांक सिंह, अजय गुप्ता, मनीष अग्रहरी, प्रतिमा गुप्ता, डॉ सूरज जायसवाल, आशीष त्रिपाठी, विष्णु सहाय सहित लायन्स मेन, गोमती, क्षितिज, रायल, सूरज, पवन व शाहगंज स्टार क्लबों के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये श्री मुस्तफा को बधाई दिया।