आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद स्थित समस्त मदरसों/शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 9-12) योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि निर्धारित की गयी है, पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (9-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) तक के छात्र/छात्राओं के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, इंस्टीट्यूट वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 6 नवम्बर तक है।