आमिर, देवल ब्यूरो ,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के स्टेशन रोड के ठीक सामने पूर्व में पालिका परिषद द्वारा निर्मित कराए गए इंदिरा मार्केट जो काफी दिनों से पूर्ण रूप से जर्जर होकर किसी खतरे को आमन्त्रित कर रहा था के स्थान पर पालिका परिषद द्वारा उसे ध्वस्त कराकर उसके स्थान पर दो मंजिल नई मार्केट का निर्माण करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिल मुनि ने कही। उन्होंने कहा जिस समय इन्दिरा मार्केट का निर्माण हुआ था उस समय उसकी ऊंचाई सड़क से काफी अधिक थी। दुकानदारों तथा नागरिकों को अत्यन्त परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए पालिका प्रशासन द्वारा शासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात इन्दिरा मार्केट के ध्वस्तीकरण कराकर उसके दो मंजिला नव निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इन्दिरा मार्केट का पुनर्निर्माण करके दो मंजिला बन जाने से वर्तमान में स्थित दुकानों की क्षमता दोगुनी हो जाएगी जिसका लाभ नगर के व्यावसायियों को मिलेगा।