देवल संवाददाता,आजमगढ़ । इटावा में कथा वाचक और यजमान के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इटावा की घटना को लेकर ही आजमगढ़ जिले में ब्राह्मण समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारियो ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है कि लगातार जिस तरह से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने घर इटावा में राजनीति कर रहे हैं। वह बेहद दुखद है(दैनिक देवल)। आज अखिलेश यादव कुर्सी पर बैठे हैं उसे कुर्सी को बनाने में जनेश्वर मिश्रा का बहुत बड़ा योगदान है। जिस तरह से अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर अपने लोगों के द्वारा लगातार ब्राह्मण समाज के खिलाफ पोस्ट करवा रहे हैं। वह बेहद दुखद है। हम लोग इसका विरोध करते हैं(दैनिक देवल)। ब्राह्मण समाज शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की भी पूजा करता है। माला जपने के साथ ही ब्राह्मण समाज भला चलाना भी जानता है।
3 जुलाई को काला झंडा लगाकर किया जाएगा विरोध
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 3 जुलाई को आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में ब्राह्मण समाज अपने घरों पर काला झंडा लगाकर अखिलेश यादव का विरोध करेगा(दैनिक देवल)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। और यह सारी स्थिति अखिलेश यादव के द्वारा पैदा की गई है। इस अवसर पर बृजेंद्र कुमार दुबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।