देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम व वीवी पैट गोदाम का सोमवार को डीएम बीएन सिंह ने त्रैमासिक निरीक्षण राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम की सुरक्षा के साथ ही आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मासिक व त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाती है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से बारी-बारी से ईवीएम व पीपी पैट के कक्षों की स्थिति का जायजा लिया गया और सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोदाम परिसर के आस-पास के झाड़ियों का कटान कराने के साथ ही साफ-सफाई भी करा ली जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकरीगण मौजूद रहे।