आमिर, देवल ब्यूरो ,मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं मंडल के सेक्टर नगर उत्तरी में बूथ संख्या 65 पर निवर्तमान सभासद नितेश सेठ के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके पूर्व मंडल प्रवासी भाजपा नेता पं. राज कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा किया। मंडल प्रवासी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया जाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। मन की बात के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम योजना तहत बूथ पर वृक्षारोपण किया। मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग से लेकर जगन्नाथ पुरी की यात्रा के साथ आगामी अमरनाथ पर भी परिचर्चा किया। संचालन मंडल महामंत्री और सेक्टर प्रवासी चन्दन केशरी ने किया। इस अवसर पर सेक्टर संयोजक सोनू जायसवाल, बूथ अध्यक्ष कन्हैयालाल मोदनवाल, शुभम् श्रीवास्तव, नीरज मौर्या, सुमित, कमलावती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।